नई दिल्ली: इस साल जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट कटा चुके भारत के अग्रणी मुक्केबाज अमित पंघल ने दुबई में जारी 2021 एएसबीसी महिला एवं पुरुष एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। अमित की जीत के साथ भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप में साल 2019 में जीते गए 13 पदकों की बराबरी कर ली है।

मौजूदा एशियाई खेल एवं एशियाई चैम्पियन अमित को हालांकि 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगोलिया के मक्केबाज खारखू एंखमानदाख के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ने वाले अमित ने आखिरकार 3-2 की जीत के साथ अंतिम-4 का टिकट कटाया।

2019 में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुके अमित ने इसके साथ एशियाई चैम्पियनशिप में अपने लिए तीसरा पदक सुरक्षित कर लिया है। इससे पहले वह 2017 में ताशकंद में लाइटफ्लाइवेट में कांस्य और 2019 में बैंकाक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इस साल इस टूर्नामेंट की मेजबानी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और संयुक्त अरब अमीरात बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप की जा रही है।

अमित की जीत के साथ भारत ने एशियाई चैम्पियनशिप में साल 2019 में जीते गए 13 पदकों की बराबरी कर ली है। 2019 में बैंकॉक में आयोजित चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में, भारतीय टीम ने दो स्वर्ण सहित 13 पदक जीतते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की थी। अब इस साल भारत के 13 खिलाड़ी पदक सुरक्षित कर चुके हैं। इनमें से 10 महिलाएं और तीन पुरुष हैं।

महिला वर्ग में मंगलवार को सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा) और जैस्मीन (57 किग्रा) ने अंतिम -4 चरण में जगह बनाई। छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (+81 किग्रा) सीधे सेमीफाइनल से शुरुआत करेंगी। ये सभी महिलाएं गुरुवार को अपना मुकाबला खेलेंगी।

चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को अमित के अलावा विकास कृष्ण (69 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) सहित चार अन्य पुरुष भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल राउंड में भिड़ेंगे। नरेंद्र (+91) और वरिंदर सिंह (60 किग्रा) भी अन्य दो मुक्केबाज हैं जो टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करने और देश के लिए पदक पक्का करने के इरादे से रिंग में उतरेंगे।