प्रयागराज:
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम की आज कड़ी सुरक्षा में तद्फीन हो गयी। असद के जनाज़े को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अतीक के शूटर गुलाम हसन को मेहंदी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया है. पिता अतीक अहमद और मां शाइस्ता परवीन अपने बेटे को आखिरी बार देख भी नहीं पाए। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने पिछले गुरुवार को झांसी में हुई मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम हसन को मार गिराया था।

प्रयागराज के एसीपी आकाश कुल्हारी ने बताया कि गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाए जाने से पहले अतीक अहमद के घर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. यहां असद परिवार के 20-25 लोग मौजूद थे। गुलाम के शव को अंतिम संस्कार के लिए दूसरी जगह ले जाया गया है। जब असद को दफनाने की प्रक्रिया चल रही थी तब असद के नाना वहां मौजूद रहे। प्रयागराज के एसपी क्राइम सतीश चंद्र ने कहा कि असद को आज दफनाया गया, हमारी टीम उनके घर पर तैनात है. मोहल्ले और कब्रिस्तान में भी फोर्स तैनात की गई थी। हमने सभी प्रक्रियाएं शांतिपूर्वक संपन्न कराईं। आने वाले सभी परिवार के सदस्यों को अनुमति दी गई थी।

बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह रहे उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मी इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में ताबड़तोड़ फायरिंग में मारे गए थे. इस मामले के वांछित आरोपी असद अहमद और गुलाम गुरुवार को झांसी में स्पेशल टास्क फोर्स के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे. यह घटना तब हुई जब अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज की एक अदालत में पेश किया जा रहा था.