बाराबंकी:
जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के गांधी भवन स्थित प्रांगण में आयोजित बाबू के डी सिंह जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम मे महात्मा गांधी क्लब की तरफ से मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने सभी हाकी खिलाड़ियों को हाकी भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि पण्डित राजनाथ शर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद इसलिए की वह निरन्तर गांधी जी के विचारों को बढ़ाने का कार्य करते हैं रोज किसी न किसी कार्यक्रम को आयोजित किया करते हैं।गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खिलाड़ियों के लिए सरकार रहते हुए अनेकों योजनाएं संचालित की थीं उसी क्रम में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम का निर्माण कराया था।आज इन हाकी टीम के बच्चों को हाकी और मोजे का वितरण करते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि आप मेहनत से पढ़ो और अच्छे से अच्छा खेलने का प्रयास करो सफलताएं आपके कदम चूमेगी।मेरी ऊपर वाले से प्रार्थना है कि आप लोग जिस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास रत्न हो ऊपर वाला आपको तरक्की दे और आगे बढ़कर अपने माता पिता और अपने जनपद का नाम रौशन करो।

इस मौके पर मौजूद लोगों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सरवर अली खान,सलाउद्दीन किदवई,विनय सिंह गुड्डू, जेपी सिंह,अजीज अहमद अज्जू,मृतंजय शर्मा,हशमत अली गुड्डू, वीरेन्द्र प्रधान,पाटेशवरी प्रसाद,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।