ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा की इस टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी फिट होकर स्क्वाड में लौट आए हैं. इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों की जगह पक्की थी लेकिन चार खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस साल की शुरुआत तक शायद टीम में एंट्री के दावेदार भी नहीं थे लेकिन अब वो टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुन लिए गए हैं.

वर्ल्ड कप टीम में चमत्कारिक एंट्री में पहला नाम दिनेश कार्तिक का है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर था. साथ ही उनका करियर लगभग खत्म मान लिया था. कार्तिक इंग्लैंड में कमेंट्री भी कर रहे थे लेकिन आईपीएल 2022 सीजन ने उनकी किस्मत बदलकर रख दी. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 55 की औसत से 330 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 180 से ज्यादा का रहा और इस दमदार प्रदर्शन के बाद कार्तिक की टीम इंडिया में एंट्री हुई और अब वो टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने गए हैं.

दीपक हुड्डा भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी टी20 वर्ल्ड कप टीम में चमत्कारिक एंट्री ही मानी जाएगी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इसी साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया. एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें उन्होंने 21 रन बनाए. इसके बाद हुड्डा आयरलैंड ले जाए गए जहां उन्होंने अपनी तीसरी टी20 पारी में ही शतक ठोक दिया. महज 9 टी20 पारियां खेलने वाला ये खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा कि वो टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होंगे. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 3 महीने पहले जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया और महज 11 मैचों में अर्शदीप ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया. अर्शदीप सिंह भारत के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बनकर उबरे हैं और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिली है.