तेहरान: अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया के पूर्व गवर्नर व ऐक्शन फ़िल्म के ऐक्टर, आर्नल्ड श्वाट्सनेगर ने ट्रम्प से कहा है कि आपको निकाल दिया गया है।

अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया के पूर्व गवर्नर व ऐक्शन फ़िल्म के ऐक्टर, आर्नल्ड श्वाट्सनेगर ने पिछले हफ़्ते अमरीकी संसद कैपिटल पर राष्ट्रपति ट्रम्प के समर्थकों के धावे की प्रतिक्रिया में, ट्रम्प को विदाई मैसेज में कहा कि मिस्टर प्रेज़िडेन्ट आपको निकाल दिया गया है।

श्वाट्सनेगर ने जर्मन अख़बार बिल्ड ऐम सोनटैग को इंटरव्यू में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कैपिटल हिल का मंज़र देख कर उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहाः “यह हमारा अमरीका नहीं है”, “यह मेरा अमरीका नहीं है”।

रिपब्लिकन नेता श्वाट्सनेगर ने, पिछले हफ़्ते के दंगे से पहले द इकॉनमिस्ट के लिए लेख में कहा था कि ट्रम्प को सत्ता से चिपके रहने के लिए अपनी मूर्खता भरी, पागलपन वाली व शैतानी साज़िश को लगाम लगानी चाहिए। उन्होंने बिल्ड ऐम सोनटैग से कहा कि वह ट्रम्प के साथ वक़्त बिता चुके हैं लेकिन इससे पहले मैनें उन्हें ऐसा करते नहीं पाया जैसा वह इस वक़्त कर रहे हैं।

श्वाट्सनेगर ने कहा कि अमरीका बहुत अच्छा देश है जिससे उन्हें 1960 के दशक में प्रेम हुआ। हमें अमरीका की ताक़त और दृढ़ता पर विश्वास है कि यह रस्साकशी का दौर भी गुज़र जाएगा। यह देश हमेशा मुश्किलों से निपटने में कामयाब रहा है जिस काल्पनिक पक्षी फ़िनिक्स अपनी राख से दोबारा ज़िन्दा होता है।