यंगून: म्यांमार में सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शकारियों का दमन जारी है, नई हिंसक घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गयी है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि म्यांमार के उत्तर पश्चिमी शहर के निवासियों ने सुरक्षा बलों के भारी विरोध को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों ने भी हथियार उठा लिए हैं ।

म्यांमार के एक उत्तर-पश्चिमी शहर में सुरक्षाबलों द्वारा कड़ाई करने के कारण प्रदर्शनकारी अब हथियार लेकर सामने आ गए हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों से झड़पों में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं।

म्यांमार के सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को टेज़ शहर में भारी विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया गया था। जब प्रदर्शनकारियों ने बंदूकों, चाकू और हथियारों का प्रयोग किया तो सेना ने इसका कड़ाई से जवाब दिया। मीडिया के अनुसार झड़पें, गुरुवार सुबह तक जारी रहीं जिनमें कम से कम 11 प्रदर्शनकारी मारे गए और लगभग 20 घायल हो गए।

इसी बीच संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि म्यांमार के लिए विशेष दूत, क्रिस्टीन श्रानेर बर्गनर, अगले कुछ दिनों में इस देश का दौरा करेंगे। पहली फरवरी को म्यांमार में सेना की तख्ता पलट की कार्यवाही के बाद से अबतक कम से कम विरोध प्रदर्शनों में 600 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।