स्पोर्ट्स डेस्क
फीफा विश्व कप 2022 के अहम मुकाबले में अर्जेंटीना ने मैक्सिको को हराकर ग्रुप सी में दूसरा स्थान हासिल किया है। कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल पर लगातार हमले किए, लेकिन पहले प्ले ऑफ हाफ में किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली.

मैच के दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बढ़ा दिया, मैच के 64वें मिनट में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने गोल कर मैच में अपनी टीम की स्थिति मजबूत कर दी। मैच के दौरान अर्जेंटीना के प्रशंसक उस समय खुशी से झूम उठे जब एंजो फर्नांडीज ने मैच के 87वें मिनट में मैक्सिको के खिलाफ गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

मैच के अंत तक मेक्सिको को कोई सफलता नहीं मिली, तब तक अर्जेंटीना ने 0-2 से जीत हासिल कर ग्रुप में अपनी स्थिति में सुधार किया। गौरतलब है कि अर्जेंटीना को अपने पहले ग्रुप मैच में सऊदी अरब ने हराया था।