अनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार जस्टिस एवं डेवेलपमेंट पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए अर्दोग़ान ने कहा कि यूरोपीय संघ ने तुर्की को अपनी सदस्यता देने का वादा किया था जिसे उसे निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसे में हम प्रभावशाली ढंग से सहयोग कर सकेंगे। इससे पहले अर्दोग़ान ने मई के महीने में यूरोपीय संघ को पत्र भेजकर तुर्की को यूरोपीय संघ में सम्मिलित करने का अनुरोध किया था।

याद रहे कि 14 अप्रैल सन 1987 को तुर्की ने आधिकारिक रूप में यूरोपीय संघ में सम्मिलत होने का निवेदन किया था। 12 दिसंबर 1999 को तुर्की को आधिकारिक रूप में यूरोपीय संघ की सदस्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार के रूप में चुना गया था। बाद में 3 अक्तूबर सन 2005 से तुर्की को सदस्यता दिये जाने के बारे में वार्ता आरंभ की गई। इसके बावजूद तुर्की को यूरोपीय संघ की सदस्यता मिलने में कुछ बाधाएं अब भी मौजूद हैं जिनमें से एक, तुर्की और यूनान को लेकर साइप्रस पर जारी सीमा विवाद है। हाल ही में तुर्की तथा यूनान के बीच बढ़ते मतभेद के कारण यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने दिसंबर में इस संघ की होने वाली बैठक में तुर्की के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाने का मन बना लिया है।