नई दिल्ली: भारत में 16 जनवरी के टीकाकरण का पहला फेज शुरू हो चुका है। अभी तक दो वैक्सीन को वैक्सीनेशन की मंजूरी दी गई है। अब कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने एक और वैक्सीन नसल के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक के पहले और और दूसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दी है।

इस वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है, जबकि अभी तक भारत में जिन दो वैक्सीन (कोविशील्ड, कोवैक्सीन) को मंजूरी मिली है वो हाथ पर इंजेक्शन लगाकर दी जा रही है। बताया जाता है कि नागपुर में इस वैक्सीन के पहले और दूसरे फेज का ट्रायल किया जाएगा।

भारत बायोटेक के डॉ. कृष्णा इल्ला के मुताबिक, उनकी कंपनी ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है। इस वैक्सीन में दो की बजाय सिर्फ एक ही डोज देने की जरूरत होगी। रिसर्च में पाया गया है कि ये काफी बेहतरीन ऑप्शन है।ननाक से दी जाने वाली वैक्सीन इंजेक्शन वाली वैक्सीन से बेहतर है।