नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसानों का बड़ा आंदोलन चल रहा है। सरकार द्वारा इस कानून को हटाए जाने के लिए किसान हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब के एक किसान ने अपनी समस्याओं को एक पत्र के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को भेजा है। इस पत्र में किसान ने अपील की है कि हीराबेन मोदी अपने बेटे को इस कानून को वापस लेने का आदेश दे।

हिंदी में लिखा है पत्र
पंजाब के फ़िरोज़पुर जिले के गांव गोलू का मोढ के रहनेवाले हरप्रीत सिंह ने हिंदी में ये पत्र लिखा है। सिंह ने लिखा कि मैं इस पत्र को भारी मन से लिख रहा हूं, जैसा कि आप जानती होंगी कि देश और दुनिया को खिलाने वाले अन्नदाता तीनों काले कानूनों के कारण कड़ाके की सर्दियों में भी दिल्ली की सड़कों पर सोने को मजबूर हैं। इसमें 90-95 साल के बुजुर्ग के अलावा बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। कड़ाके की ठंड लोगों को बीमार बना रहा है। यहां तक ​​कि लोग शहीद हो रहे हैं, जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है।

75 से ज्यादा किसानों की मौत
उन्होंने आगे लिखा कि किसान आंदोलन की वजह से 75 से ज्यादा प्रदर्शनकरियों की जान जा चुकी है, इनमें कई ऐसे हैं जिन्होंने सुसाइड किया है। मैंने यह पत्र बहुत आशा और उम्मीद के साथ लिखा है। आपका बेटा नरेंद्र मोदी देश का प्रधान मंत्री है। वह अपने द्वारा पारित कृषि कानूनों को निरस्त कर सकता है। मुझे लगा कि कोई अपनी मां को छोड़कर किसी को भी मना कर सकता है.” उन्होंने लिखा कि पूरा देश आपको धन्यवाद देगा। केवल एक माँ ही अपने बेटे को आदेश दे सकती है।”