आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने से सबसे ज़्यादा ख़ुशी लगता है मोदी जी के सुपर फैन अनुपम खेर को हुई है, तभी तो फिंदुस्तरी का हिस्सा होते हुए भी वह आमिर की फिल्म फ्लॉप होने पर कटाक्ष करने से बाज़ नहीं आये. अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में कहा कि लाल सिंह चड्ढा को लेकर चले बायकॉट ट्रेंड के जिम्मेदार कहीं न कहीं आमिर खान खुद हैं. इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के खराब प्रदर्शन को लेकर भी अभिनेता ने आमिर खान पर तंज कसा.

अनुपम खेर ने बायकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए कहा, “अगर किसी को लगता है कि उन्हें कोई ट्रेंड शुरू करना चाहिए, तो वो उसे करने के लिए आजाद हैं. ट्विटर पर अब हर रोज नए ट्रेंड चलते हैं. आपने अगर पास्ट में कुछ कहा है तो यकीनन वो चीज आगे जाकर आपको परेशान करेगी”. गौरतलब है कि आमिर खान ने 2015 में इंटोलरेंस को लेकर बयान दिया था, जिसका वीडियो क्लिप फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज से पहले खूब वायरल हुआ था.

आमिर खान इस फिल्म पर कई सालों से काम कर रहे थे. यह फिल्म एक्टर की ड्रीम प्रोजेक्ट थी. लेकिन दुख की बात ये रही कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक्टर्स के शानदार परफॉरमेंस के बावजूद फ्लॉप रही.