स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ धमाकेदार हुआ है, लगातार दो दिनों में दो अपसेट ने बता दिया है कि आगे और भी बहुत कुछ होने वाला है. सोमवार को वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच क्वालिफायर मैच खेला गया। इस मैच में पहले बेटिंग करते हुए स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 161 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 118 पर ही ऑलआउट हो गई और 42 रनों से हार गई। टी20 विश्वकप में कल ही नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, वहीं आज स्कॉटलैंड ने भी सभी को चौंका दिया है।

161 रनों के टार्गेट को चेज करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शुरूआत में ही कायल मेयर्स और एविन लुईस का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद 10 ओवर तक आते-आते आधी टीम पेवैलियन पहुंच गई थी। जिसके बाद 38 रनों की दमदार पारी खेली लेकिन वह भी टीम को जीता नहीं पाए और टीम ऑलआउट हो गई। वहीं स्कॉटलैंड की तरफ से मार्क वैट ने 3 विकेट झटके।

स्कॉटलैंड की तरफ से ओपनर जॉर्ज मुंसी ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को इस स्कोर की तरफ ले जाने में मदद की। पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी रहीं। टीम को पहला झटका 7वें ओवर में लगा जिसके बाद टीम ने जल्दी जल्दी दो और विकेट गंवा दिए। लेकिन एक छोर से जॉर्ज मुंसी ने पारी को संभाले रखा। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से अलजारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट झटके।