बेंगलुरु:
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को लगातार झटका लग रहा है। बीजेपी के गढ़ शिमोगा से टिकट के प्रबल दावेदार माने जाने वाले और वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा को चुनौती देने वाले अयानूर मंजूनाथ ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

मंजूनाथ ने बुधवार को घोषणा की कि वह भाजपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं। दरअसल, ईश्वरप्पा के पुत्रों केई कांतेश और मंजूनाथ के खुलकर आने के कारण बीजेपी ने शिमोगा विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. वर्तमान में इस सीट से पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा विधायक हैं, बताया जा रहा है कि ईश्वरप्पा के चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के बाद पार्टी आलाकमान उनके बेटे कंटेश को टिकट दे सकता है.

शिमोगा सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंजूनाथ के इस्तीफे की घोषणा से इस बात की पुष्टि होती है कि पार्टी उन्हें शिमोगा से टिकट नहीं देने जा रही है. पत्रकारों से बात करते हुए मंजूनाथ ने कहा, “मैंने एमएलसी पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं आज हुबली जाऊंगा और स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपूंगा।” उन्होंने कहा, “मैं भाजपा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। मैं कल (गुरुवार) शिमोगा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन जमा करूंगा। मैं दोपहर तक घोषणा करूंगा कि मैं किस पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूं।”