इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर एक बार फिर भीषण हवाई हमला किया है. इस हमले में कम से कम 90 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने गाजा के भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाकों, एक अपार्टमेंट, स्कूल, स्टेडियम और शरणार्थी टेंटों को निशाना बनाया. बमबारी के बाद इलाके में चारों ओर सिर्फ धूल, आग और लाशें नजर आईं. विस्थापित फिलिस्तीनी यूसुफ अबू नासेर ने इस त्रासदी की भयावहता का बयान किया है.

ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब महज़ एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया था कि अगले हफ्ते सीजफायर पर सहमति बन सकती है. लेकिन इज़रायली कार्रवाई ने इन उम्मीदों को गहरे संदेह में डाल दिया है. इससे पहले शनिवार को गाजा के खान यूनिस और जाबालिया शरणार्थी शिविर में हुए हमले में 42 लोगों की मौत हुई थी.

उससे पहले शुक्रवार को हुए हमले में 28 फिलिस्तीनी मारे गए थे. इस तरह तीन दिनों में मरने वालों की संख्या 150 के करीब पहुंच गई है. दूसरी ओर, रूस-यूक्रेन युद्ध भी चरम पर पहुंच गया है. 27 जून की रात रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बोला. इस वजह से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं.