टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच वहां पर फंसे हुए एक अन्य भारतीय नागरिक की मौत की खबर है। खबर है कि भारतीय छात्र की विनित्सिया में स्ट्रोक से कथित तौर पर मौत हो गई है। चंदन जिंदल नाम का 22 वर्षीय छात्र विनित्सिया नेशनल पाइरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था। वह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था।

पिछले हफ्ते 24 फरवरी को रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से जिंदल यूक्रेन में मरने वाला दूसरा भारतीय नागरिक है। रिपोर्ट के अनुसार, दिमागी स्ट्रोक के चलते चंदन आईसीयू में एडमिट था। लेकिन इलाज के दौरान चंदन की बुधवार को मौत हो गई।

इससे पहले मंगलवार को कर्नाटक के रहने वाले नवीन की खारकीव में गोलीबारी के दौरान मौत हो गई थी। उनके पिता ने कथित तौर पर भारत सरकार को पत्र लिखकर चंदन के शरीर को भारत वापस लाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र के मारे जाने के 24 घंटे के भीतर दूसरे भारतीय नागरिक की मौत की खबर आई है। चंदन के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।