टीम इंस्टेंटखबर
शनिवार को ही मेहमानों को सात विकेट से धोकर 2-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद टीम रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके उसका सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.

इससे पिछली सीरीज में भारत ने विंडीज का भी 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. जीत के लिए मिले तुलनात्मक रूप से आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत जरूर खराब रही, जब रोहित (5) और सैमसन (18) जल्द ही आउट हो गए, लेकिन यहां से पिछले दोनों मैचों के नायक श्रेयस अय्यर (नाबाद 73 रन, 45 गेंद, 9 चौके, 1 छक्के) ने लगातार तीसरे मैच में अर्द्धशतक जड़ते इस बार भी जरूरत के समय अपने काम को शानदार अंदाज में अंजाम देते हुए 19 गेंद और 6 विकेट बाकी रहते भारत को जीत दिला दी. रवींद्र जडेजा भी 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले अगर मेहमान कोटे में 5 विकेट पर 146 रनों तक पहुंचने में सफल रहे, तो इसकी सबसे बड़ी वजह कप्तान दसुन शनाका रहे, जिन्होंने 38 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों से नाबाद 74 रन की पारी खेली. बेहद खराब शुरुआत के बाद एक समय श्रीलंका ने अपने चार विकेट 29 पर ही गंवा दिए थे. उसके लिए दूसरा पेस्ट स्कोर 25 चंडीमल का रहा. ऐसे में आप शनाका की पारी का महत्व समझ सकते हैं. आवेश ने दो और सिराज, हर्षल और बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया.