स्पोर्ट्स डेस्क
टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का विजय रथ जारी है, आज उसने सुपर 12 के अपने आखरी मैच को बड़ी आसानी जीत लिया। बिना कोई मैच गँवाए सेमी फाइनल में पहुँचने वाली इकलौती टीम पाकिस्तान है. स्कॉटलैंड को आज उसने 72 रनों से हराया।

इससे पहले पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड के सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट रखा. पिछले मैचों की तरह ही इस बार भी पाकिस्तान ने दो भागों में बल्लेबाजी की. शुरुआती दस ओवरों में अलग रवैया और दूसरे हिस्से में जबर्दस्त आक्रमण. और इसमें मिल-जुलकर ज्यादातर सभी पाक बल्लेबाजों ने योगदान दिया.

सेमीफाइनल से पहले बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास करते हुए बाबर (66 रन, 47 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के ) ने बेहतरीन अर्द्धशतक बनाया, तो अनुभवी शोएब मलिक (नाबाद 54 रन, 18 गेंद, 1 चौका, 6 छक्के) ने स्लॉग ओवरों में दिल जीत लिया. ये इन दोनों का ही असर रहा कि पाकिस्तान कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 189 रनों तक पहुंचने में सफल रहा.