सॉउथम्पटन: पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बॉलर जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान की दूसरी पारी में अजहर अली का विकेट लेते ही जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट शिकार करने वाले विश्व के इकलौते तेज गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन ने ये कारनामा 156वें टेस्ट मैच किया।

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 800 शिकार किए। जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:
800 मुथैया मुरलीधरन
708 शेन वॉर्न
619 अनिल कुंबले
600 जेम्स एंडरसन
563 ग्लेन मैक्क्ग्रा
519 कर्टनी वॉल्श
514 स्टुअर्ट ब्रॉड

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट की एक पारी में 29 बार 5+ शिकार किए हैं। इस मामले में वह ग्लेन मैकग्रा की बराबरी पर हैं, जबकि सर्वाधिक 5+ शिकार करने वाले तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में रिचर्ड हेडली टॉप पर हैं। हैडली ने 86 टेस्ट में 36 बार ये कारनामा किया है।

सर्वाधिक 5+ शिकार करने वाले पेसर:
36 रिचर्ड हैडली (86 टेस्ट)
29 ग्लेन मैकग्रा (124) / जेम्स एंडरसन (156)
27 इयान बॉथम (102)
26 डेल स्टेन (93)
25 वसीम अकरम (104)