टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह के CAA लागू करने के एलान पर भड़कते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें आग से न खेलने की हिदायत दी है.

ममता ने कहा कि ऐसा लगता है कि वह देश के नहीं, बंगाल के गृह मंत्री हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा CAA लागू करने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएए का बिल रद्द हो गया है. पार्टी की अंदरूनी कलह मिटाने के लिए गृह मंत्री इस तरह की बात कर रहे हैं. क्या सीएए का बिल फिर से पुनर्जीवित किया गया है.

ममता ने कहा कि इस देश में रहने वाला कैसे कोई शरणार्थी हो सकता है. इस देश में रहने वाले सभी इस देश के नागरिक हैं.

ममता बनर्जी ने कहा, ” आप देश के गृह मंत्री हैं. मेरा मार्गदर्शन न करें या बीएसएफ को राज्य पर शासन करने के लिए न कहें. यह आपका कर्तव्य है कि आप गौ तस्करी, घुसपैठ को रोकें और सीमाओं पर शांति सुनिश्चित करें. देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करने के लिए कुछ भी न करें. आग से मत खेलो, जनता करारा जवाब देगी.”

राष्ट्रपति चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों की एकता के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, ” ऐसा मत सोचो कि खेल खत्म हो गया है. मुझे लगता है कि अच्छी भावना प्रबल होगी और वे एक साथ आएंगे. हमें मजबूती और साहस के साथ लड़ाई लड़नी है.”