टीम इंस्टेंटखबर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पुणे में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के लोकार्पण करते हुए अपने पुराने सहयोगी शिवसेना को विश्वासघाती बताया।
किया.

अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वो उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हैं. लेकिन जब वो अच्छे होकर कामकाज संभालेंगे तो लोग पूछेंगे कि सरकार कहां हैं. वर्ष 2019 में मैंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा, लेकिन सत्ता के लिए उन्होंने हिन्दुत्व से समझौता किया.

अमित शाह ने कहा कि महा विकास अघाड़ी पंचर रिक्शा है, जिसके पहिए हिल रहे हैं और तीन अलग-अलग दिशा में जा रहे हैं. और प्रदूषण की वजह बन रहे हैं. शाह ने सेना पर विश्वासघात का आरोप लगाया. गृह मंत्री ने कांग्रेस को डीलर, शिवसेना को ब्रोकर और एनसीपी को ट्रांसफर्स वाली पार्टी की संज्ञा दी.

इससे पहले बीजेपी ने अगस्त 2020 के ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाले की जिक्र किया था, जिसके तहत राज्य के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने ट्रांसफर रैकेट का पर्दाफाश किया था.