अमेरिका की कोको गॉफ ने यूएस ओपन 2023 के फाइनल मुकाबले में आर्यना सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। खास बात यह है कि कोको गॉफ सिर्फ 19 साल की हैं। लेकिन उन्होंने अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया है. कोको बचपन से ही यूएस ओपन देखने जाती थीं, तभी उन्होंने इस खिताब को जीतने का सपना देखा था, जो अब पूरा हो गया है.

मैच में कोको गॉफ की शुरुआत खराब रही, लेकिन उन्होंने आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर न सिर्फ मैच में शानदार वापसी की, बल्कि मैच भी जीत लिया। इस जीत से उन्हें 25 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. जीत के बाद उन्होंने अपने माता-पिता को गले लगाया. कोको गॉफ ने बताया कि यहां तक के सफर में उनके परिवार वालों ने उनका काफी साथ दिया.

2004 में जन्मी कोको को बचपन से ही टेनिस खेलना पसंद था। खास बात यह है कि टेनिस में अमेरिका की विलियम्स बहनें सेरेना और वीनस उनकी आदर्श रही हैं। वह इन दोनों बहनों का हर मैच देखने आती थीं। वहीं 6 साल की उम्र में उन्होंने टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. खास बात यह है कि कोको गॉफ सेरेना विलियम्स के बाद कोई बड़ा टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाली पहली अमेरिकी किशोरी बन गई हैं। उनकी जीत के बाद अमेरिका में उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है.