बीजिंग: चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी से जुड़ा अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अफने संपादकीय में लिखा है कि ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने एक संयुक्त बयान जारी कर ईरान पर प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की अमेरिका की योजना को खारिज कर दिया। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, यूके, फ्रांस और जर्मनी का संयुक्त बयान अमेरिका के चेहरे पर एक तमाचा है। चीन ने कहा है कि और ये थप्पड़ अमेरिका डिजर्व करता है।

ईरान पर अकेला पड़ा अमरीका
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि 2003 के इराक युद्ध के बाद ये सबसे दृढ़ समय है जब अमेरिका को उसके यूरोपीय सहयोगी देशों ने “नहीं” कहा है। जिसने ईरान के मुद्दे पर अमेरिका को अकेला और अलग कर दिया है। चीन ने यह बयान गुरुवार को जारी किया है।

सिर्फ डोमिनिका का समर्थन
अखबार ने लिखा है, संयुक्त राष्ट्र की ओर से ईरान पर लगाया गया प्रतिबंध 18 अक्टूबर 2020 को खत्म हो रहा है। अमेरिका ने ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसे सिर्फ डोमिनिका का समर्थन मिला था। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र को सूचित किया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 में शामिल स्नैपबैक तंत्र को ट्रिगर कर रहा है।

न्यूक्लियर डील से अलग हो चूका है अमरीका
अमेरिका मई 2018 में ईरान के साथ न्यूक्लियर डील के समझौते से अलग हो गया था। चीन का कहना है कि इसकी वजह से अमेरिका को ईरान पर प्रतिबंध लगाने का कोई कानूनी हक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका गैंगस्टर की तरह काम कर रहा है और खुद को सुपर पावर होने की स्थिति में दिखा रहा है।