टीम इंस्टेंटखबर
अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद पर कौन विराजमान होगा, इसपर अभी पेंच फंसा हुआ है क्योंकि सोनिया गाँधी के आग्रह के बावजूद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अम्बिका सोनी ने यह ज़िम्मेदारी ले से इंकार कर दिया है और इसी वजह CLP की होने वाली बैठक भी कैंसिल करनी पड़ी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी ने रविवार की सुबह अंबिका सोनी का नाम पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर आगे किया था. हालांकि जानकारी मिली है कि अंबिका सोनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री की दौड़ से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है. इस बीच, चंडीगढ़ में पंजाब के नए सीएम की घोषणा पर कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगले 2-3 घंटे में लिया जाएगा फैसला.

पार्टी ने साफ कर दिया है कि पंजाब का मुख्यमंत्री आलाकमान द्वारा आज ही चुन लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी समेत पार्टी के आलाकमान ने सर्वसहमति से अंबिका सोनी के नाम को पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए आगे किया था.

सूत्रों के मुताबिक, ऐसी खबरें भी आईं कि अंबिका सोनी को लेने के लिए सीएम ऑफिस का हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है. लेकिन अंबिका सोनी के सीएम बनने से इनकार करने के साथ ही ये कयास भी खत्म होते दिख रहे हैं. हालांकि आलाकमान उन्हें मनाने की कोशिश भी कर सकता है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय पर्यवेक्षकों को सिद्धू खेमे के विरोध से निपटने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू का खेमा विधायक दल की बैठक बुलाई जाने की मांग कर रहे हैं.