टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब में कांग्रेस की अमरिंदर सरकार के खिलाफ पार्टी की अंदुरुनी बगावत का अंत कैप्टेन के इस्तीफे के बाद हो गया मगर कैप्टन अमरिंदर ने उनके खिलाफ बग़ावत का झंडा बुलंद करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के लिए साफ़ कर दिया है कि बतौर सीएम उन्हें सिद्धू कभी स्वीकार्य नहीं होंगे।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अगर सीएम बने तो पार्टी और प्रदेश का बेड़ा गर्क कर देंगे। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि वह मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम का विरोध करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू का पाकिस्तान के साथ जुड़ाव है और यह बात राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा खतरा है.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी दोस्त हैं। अगर उनका नाम बतौर मुख्यमंत्री चुना जाता है तो मैं इसका विरोध करूंगा।’

अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर हमला करते हुए ये भी कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे, सब बर्बाद कर देंगे। उनकी कुवैत ही नहीं है।