यूनिटी कालेज में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन

यूनिटी कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेलकूद दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इिंण्डया के डायरेक्टर श्री संजय सारस्वत ने पधार कर इस रंगारंग खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस प्राकर भारत के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है उसी प्रकार देश के हर बच्चे को खेलने का भी अधिकार होना चाहिए। इस के लिये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फिट इण्डिया द्वारा खेलकूद का प्रचार और प्रसार किया जा रहा है और देश की लाखों की सख्ंया में प्रतिभायें सामने निकल कर आ रही हैं।

इस रंगारंग कार्यक्रम में भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान दानिश मुजतबा, मजर ध्यानचंद के सुपुत्र और अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी देवेन्द्र ध्यानचंद, उ0प्र0 नान ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दीप सिंह आई.ए.एस.(रिटार्यड) एवं महासचिव ए.के. सक्सेना ने पधार कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विभिन्न स्पर्घाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम के समापन पर कालेज के सचिव नजमुल हसन रिज़वी ने कालेज द्वारा शिक्षा के अतिरिक्त विभिन्न परम्परागत और ग़ैर परम्परागत खेलों में सक्रिय भागीदारी का उल्लेख किया और अतिथियों का इस रंगारंग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की लिये धन्यवाद् किया। कार्यक्रम का शभारम्भ प्रधानाचार्य फ्रांसिस कैस्टेलीनो द्वारा माननीय अतिथियों के स्वागत और क़ुरान की तिलावत, भागवद्गीता एवम् बाइबिल की पवित्र पंक्तियों के साथ हुआ। मुख्य अतिथित ने कार्यक्रम काशुभारम्भ किया और दानिश मुजतबा ने मशाल प्रज्वलित करके स्पोर्ट्स कैप्टन को हस्तगत की। इस्के उपरान्त छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम से हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया।