सहारनपुर:
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर 10 जून को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रदर्शन हुआ था. इसके बाद यूपी पुलिस ने जिन लड़कों को कोतवाली में पीटा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, अब इन आठों लड़कों को सहारनपुर कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है.

बता दें कि पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पहले तो पुलिस पिटाई किये जाने से इंकार किया था लेकिन मीडिया की रिपोर्टों के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए. बता दें कि जेल से छूटकर होकर आए मोहम्मद अली का पुलिस की पिटाई से हाथ टूट गया. बेकसूर 18 साल के युवक मोहम्मद अली ने 23 दिन जेल में गुजारे.

गौरतलब है कि बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के पूर्व नेता नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद यह विवाद अंतरराष्ट्रीय हो गया था. अरब देशों ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी. नुपुर शर्मा को बीजेपी ने निलंबित कर दिया था, जबकि नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.