लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये राज्य सरकार ने कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद किये जाने की आज घोषणा की । इस अवधि में सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। कोचिंग सेंटर भी बंद रहें। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15,353 नए मामले सामने आए हैं।