शेफाली शाह ने कहा कि 20 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार मां की भूमिका निभाई। काफी पहले भी टाइपकास्ट हो गई थीं। वो मां बनने की उम्र तक भी नहीं पहुंची थीं। हसरतें में मिडिल एज मां का किरदार निभाया था।

एक इंटरव्यू में शेफाली शाह ने कहा है कि मैं मां के रोल में मेरी जिंदगी में काफी जल्दी ही टाइपकास्ट हो गई थीं। वह आगे कहती हैं कि मैं उस उम्र तक भी नहीं पहुंची थीं। मैंने एक शो किया था जिसमें मैं सिर्फ 20 साल की थी और मैंने 15 साल के लड़के की मां का किरदार निभाया था।

शेफाली ने ये भी कहा कि मैं 28 से 30 साल की थी जब मैंने अक्षय कुमार की मां का रोल निभाया था। उस स्क्रीन टाइम के मुताबिक मैं शायद 133 साल की होती। मैं उसके बाद करियर में काफी जल्दी टाइपकास्ट हो गई।

शेफाली ने ये भी कहा कि कई सालों तक मैं काम को ना कहती रही क्योंकि वो सब फेयर नहीं था। एक खूबसूरत लव स्टोरी आई और फिर दिल्ली क्राइम आया। इन सभी प्रोजेक्ट्स ने मुझे बीच पाइंट पर लाकर खड़ा कर दिया। अब मैं वो काम कर रही हूं जो मुझे सच में पसंद है।