टीम इंस्टेंटखबर
27 महीने बाद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान आज ज़मानत पर जेल से बाहर आये. वे सीतापुर जेल में बंद थे. आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब उन्हें लेने पहुंचे, उनके साथ प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने भी सीतापुर जेल के गेट पर मौजूद थे. हालांकि, इस दौरान सपा का कोई बड़ा नेता उनके स्वागत में नहीं पहुंचा. हालांकि, आजम खान की रिहाई पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं. पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे. उन्होंने लिखा, झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!

विधानसभा चुनाव के बाद से आजम खान के अखिलेश यादव से नाराज होने की खबरें आती रही हैं. इन खबरों को बल आजम खान के करीबी फसाहत अली खान ने यह कह कर और दे दिया था कि ‘क्या यह मान लिया जाए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सही कहते हैं कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं? उन्होंने कहा था कि हम लोग यतीम हो गए. हमारे साथ तो वो समाजवादी पार्टी भी नहीं है, जिसके लिए हमने अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया. हमारे नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी जिंदगी सपा को दे दी, लेकिन सपा ने उनके लिए कुछ नहीं किया.

इतना ही नहीं मीडिया में खबरें आती रही हैं कि आजम खान का परिवार और करीबी सपा और अखिलेश यादव से नाराज हैं. आजम के करीबियों का आरोप था कि पार्टी के लिए खून-पसीना बहाने वाले मुस्लिम नेता की रिहाई के लिए अखिलेश यादव ने कोई प्रयास नहीं किया.

शिवपाल यादव ने भी रामपुर जेल में आजम खान से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि वे हमेशा आजम खान के साथ थे और रहेंगे. इतना ही नहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने रामपुर में आजम खान के परिवार से मुलाकात की थी.