टीम इंस्टेंटखबर
योगी आदित्‍यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ली. इस पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए.

वहीं, आज शपथ ग्रहण समारोह के लिए योगी आदित्यनाथ ने खुद पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती को गुरुवार देर शाम फोन किया और न्योता दिया. वहीं समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि उन्हें कोई न्योता नहीं मिला है और अगर मिलता भी तो वह वहां नहीं जाते. योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव को भी फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव योगी आदित्यनाथ के पहले शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे और योगी आदित्यनाथ अकसर मुलायम सिंह से उनका हालचाल पूछते रहते हैं. वहीं सीएम योगी द्वारा न्योता दिए जाने से पहले एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं शपथ ग्रहण में जाऊंगा और न ही मुझे बुलाया जाएगा. इसके बाद ही योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन कर उन्हें न्योता दिया है.