तौक़ीर सिद्दीक़ी
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव आज इस बात को साफ़ कर दिया कि वह विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव हों तो चुनाव न लड़ने की बात कहाँ से आ जाती है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को भी सलाह दी कि बाबा मुख्यमंत्री को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए क्योंकि जनता उनकी विदाई करने वाली है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश यादव के हवाले से यह खबर मीडिया में काफी गश्त हुई कि समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। तब सियासी गलियारों और मिडिया में इसपर बड़ी चर्चाएं हुई थीं जो अभी तक जारी है. हर कोई अखिलेश के इस फैसले का अपने अपने तौर पर मतलब निकाल रहा था लेकिन आज अपनी सहयोगी पार्टी जनवादी पार्टी सोशलिष्ट के गोमतीनगर में प्रांतीय कार्यालय के उद्घाटन पर उन्होंने चुनाव लड़ने की बात कहकर विराम लगा दिया, सुनिए वह क्या कह रहे हैं

अखिलेश यादव इस मौके पर सीएम योगी को भी सलाह दी कि बाबा मुख्यमंत्री को अब चुनाव नहीं लड़ना चाहिए क्योंकि वह जाने वाले हैं, RLD से सीट बटवारे पर उन्होंने कहा कि सब तय होगा और समय पर घोषणा होगी, चाचा शिवपाल का पूरा सम्मान करने की बात उन्होंने एकबार फिर कही.