टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज एकबार फिर भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी में जो जितना बड़ा नेता वह उतना ही बड़ा झूठा है.

सपा प्रमुख ने आज सहारनपुर में एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा को अपना नाम बदलकर भाझपा रख लेने चाहिए क्योंकि वह झूठ बोलने, झगड़े लगाने और झांसा देने वाली पार्टी है.

अखिलेश ने फतेहाबाद में बैलेट पेपर मामले में धांधली के मामले को उठाते हुए कहा कि वोटरों पर अधिकारी लगातार दबाव बना रहे हैं, इसके बाद एक वोट से कुछ न होने की बात अधिकारी कर रहे हैं, चुनाव आयोग को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

अखिलेश ने इस मौके पर क्षेत्र के फरनीचर कारोबार से जुड़े लोगों के लिए सरकार बनने पर नयी योजना लाने का वादा किया।

अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्या पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा में अपराधियों का बोलबाला है. आज तक ऐसा कभी नहीं कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर से सारे मुक़दमे वापस लिए, भाजपा में गंभीर अपराध वाले उम्मीदवारों की सबसे लम्बी सूची है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा नेताओं को गुंडे माफिया देखने हैं तो वह जाकर खुद आईने के सामने खड़े हो जाएँ।

अखिलेश ने सपा में शामिल होने वालों को पूरा सम्मान देने की भी बात कही.