टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने पत्रकारों के ज़मीर को जगाने की कोशिश है. अखिलेश यादव ने आज अपने एक ट्वीट में कहा कि कुछ खबरनवीस बेखबर हो चुके हैं, मेरे लिखने से शायद इनका ज़मीर जागे।

सपा प्रमुख ने इससे पहले भी पार्टी कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों और विशेषकर पत्रकारों से अपील की थी कि वो लोकतंत्र को बचाने में आगे आएं और वोट की चोरी रोकने के लिए आगे आएं.

गौरतलब है कल से ही मोदी जी के बनारस, बरेली, गोरखपुर और अन्य कई जगहों पर evm के अवैध मूवमेंट, कूड़ा गाड़ी में बैलेट पेपर्स पकडे जाने के कई मामले सामने आये हैं. इन घटनाओं के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बनारस में कमिश्नर चूक की बात भी स्वीकार की है. इन घटनाओं के बाद सपा कार्यकर्ताओं की स्ट्रांग रूम्स के सामने मौजूदगी काफी बढ़ गयी और साथ ही अधिकारीयों के हर मूवमेंट पर बारीक से नज़र रखी जा रही है