तौक़ीर सिद्दीक़ी
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गाज़ीपुर में प्रदेश की योगी सरकार पर आज एक बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह चिलमजीवी कभी उत्तर प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर नहीं ले सकते। साथ ही यह भी कहा कि जनता इनको पैदल करने वाली है मगर यह तो पहले ही पैदल हो गए.

अखिलेश यादव ने आज गाज़ीपुर में समाजवादी विजय यात्रा के दौरान केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर ज़ोरदार हमला बोला। इस दौरान अखिलेश यादव ने कल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की उस घटना का ज़िक्र किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाड़ी में बैठे हुए हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाड़ी के पीछे पीछे पैदल चल रहे हैं. अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि “खुद तो बैठे थे चार पहिये की गाड़ी में और कोई चल रहा था पैदल पैदल”, अभी तो जनता को इन्हें करना था पैदल लेकिन ये तो पहले ही पैदल हो गए. सपा प्रमुख ने मौजूद भीड़ से वादा किया कि आने वाले समय में बदलाव ज़रूर होगा।

अखिलेश ने भीड़ से पूछा कि आप बुल और बुलडोज़र की सरकार को बदलना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को समाजवादी पार्टी सरकार की देन बताते हुए कहा कि इस एक्सप्रेससवे का चुनाव के कारण जल्दबाज़ी में आधे अधूरे रूप में उद्घाटन किया गया है इसलिए सपा के सत्ता में आते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की जितनी भी कमियां है वो सरकार दूर करेगी ताकि गाज़ीपुर से बलिया तक लोगों के रोज़गार के अवसर उपलब्ध हों.