तौक़ीर सिद्दीकी
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद पूरा यूपी इस वक्त राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. विपक्षी नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं लेकिन प्रशासन किसी भी हांल में उन्हें जाने से रोक रही है.

प्रियंका को सीतापुर में हिरासत में लेने के बाद आज सुबह लखीमपुर के लिए निकले अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिए गया, उससे पहले लखीमपुर जाने से रोकने पर अखिलेश यादव लखनऊ में सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे. सपा प्रमुख के हिरासत में लिए जाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल भारी संख्या में में मौजूद हैं.

इससे पहले प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में लिया गया था. लखीमपुर खीरी में रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे और उसके बाद हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने उन किसानों पर कार चढ़ाई थी.

वहीँ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाहर पुलिसकर्मियों का भारी सुरक्षा बंदोबस्त दिखा. अखिलेश यादव आज लखीमपुर खीरी रवाना होने वाले थे, जहां वे हिंसा में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों से मिलने वाले थे. हालांकि पुलिस ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित उनके घर के बाहर भारी अमला खड़ा कर दिया है.