स्पोर्ट्स डेस्क
एजाज़ यूनुस पटेल, अब एक ऐसा नाम जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गया. जी हाँ! मुंबई में जन्म लेने वाले न्यूज़ीलैण्ड के इस बांय हाथ के गेंदबाज़ ने अपनी जन्मस्थली पर पारी में सभी दस विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बने.

एजाज़ यूनुस पटेल अब महान जिम लेकर (इंग्लैंड), अनिल कुंबले ( भारत) के समकक्ष पहुँच गए.

इंग्लैंड के जिम लेकर ने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में दस विकेट लिए थे. जिम लेकर ने तब 51.2 ओवर में 23 मेडन ओवर फेंके थे और 53 रन देकर 10 विकेट झटके थे.

भारत के अनिल कुंबले ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ पारी में दस विकेट झटके थे. तब अनिल कुंबले ने सिर्फ 26.3 ओवर में 74 रन देकर दस विकेट झटके थे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे.

और अब एजाज़ यूनुस पटेल ने 47.5 ओवरों में 12 मेडन रखकर 119 रन देकर दस विकेट लेने का कारनामा अंजाम दिया.

एक पारी में दस विकेट लेने वाले बॉलर

जिम लेकर: 10 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1956
अनिल कुंबले: 10 विकेट बनाम पाकिस्तान, 1999
एजाज पटेल: 10 विकेट बनाम भारत, 2021