लखनऊ

आज़म खां से जेल में मुलाकात न कर सके अजय राय, प्रशासन ने नहीं दी इजाज़त

लखनऊ:
प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर जेल पहुंचे ,और उनके ऊपर भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए जा रहे रंजिशन अत्याचार के खिलाफ़ उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया और हर प्रकार से सहयोग की बात कही, आजम खान से जेल में मुलाकात के लिए कांग्रेस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी थी, लेकिन प्रशासन द्वारा विद्वेष भावना के तहत मुलाकात करने से इनकार कर दिया गया, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जेल अधीक्षक सुरेश सिंह से बात की लेकिन बिना कारण के मुलाकात कराने से मना कर दिया गया जिससे आक्रोशित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आजम खान को भेंट के लिए साथ लाए फल की टोकरी जेल प्रशासन को सौंपी और उम्मीद की कि यह प्यार के फल आजम खान जी तक पहुंचेंगे

सीतापुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार साजिशन आजम खान को परेशान कर रही है, सरकार के इशारे पर उन पर फर्जी मुकदमें लिखे गए,जेल भिजवाया गया, आजम खान कोई अपराधी नहीं हैं ,राजनैतिक व्यक्ति हैं,उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता हैं, उनके नगर विकास मंत्री रहते सफलतम महाकुंभ का आयोजन हुआ जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई,छात्र जीवन से ही राजनैतिक रहे आजम खान के साथ भाजपा सरकार द्वारा विद्वेष भावना से ऐसा अत्याचार करना बिल्कुल उचित नहीं, हम मानवता के नाते उनके दुख दर्द को साझा करने के लिए यहां आए हैं, जो भी जरूरत होगी जो भी वह हमसे सहयोग की उम्मीद करेंगे, उसके लिए हम साथ खड़े हैं ऐसे अत्याचार और तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लड़ाई लड़ी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा आज भी हम मानवता धर्म के नाते यहां आए हैं, कांग्रेस पार्टी और हमारे नेताओं ने हमेशा स्थापना के समय से ही अन्याय और अत्याचार के खिलाफ़ आवाज उठाई है और लड़ाई लड़ी है, उत्तर प्रदेश में जब-जब भाजपा सरकार ने अत्याचार किया, चाहे हाथरस की घटना हो, उम्भा की घटना हो, उन्नाव की बलात्कार की घटना हो, लखीमपुर की किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना हो, शाहजहांपुर की बेटी को न्याय दिलाने की घटना हो, ऐसी लगभग 400 घटनाएं हैं, जहां प्रत्येक जगह हमारी नेता आदरणीय प्रियंका गांधी जी पहुंची, कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता पहुंचे और अत्याचार के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी और भाजपा सरकार को झुकना पड़ा पीछे हटना पड़ा, आज भी हम उसी जुल्म और अत्याचार के खिलाफ आजम खान जी के साथ खड़े होने, उनके सहयोग के लिए यहां आए हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने जिला प्रशासन द्वारा सरकार के इशारे मिलने से रोकने पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें आजम खान से मिलने से क्यों रोका जा रहा है, आखिर आजम खान जी किस हालत में है यह बात कैसे पता चलेगी? प्रदेश को कानून की बजाय जंगलराज बना दिया गया है, सब मनमर्जी से चलाया जा रहा है, हमने जेल में मुलाकात के लिए सभी वैधानिक औपचारिकताएं पूरी कर दी थी लेकिन उसके बाद भी हमें मिलने से रोका गया और झूठा बहाना आजम खान के न मिलने का प्रशासन द्वारा बनाया गया, हम तो पूछते हैं कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इतना भयभीत क्यों है, जो सच है वह सामने आने दीजिए, हम आजम खान से मिलते जो सच है वह सामने आता, अन्याय अत्याचार के खिलाफ यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है।

Share

हाल की खबर

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024