भारत का टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस अक्टूबर में बढ़कर 1.17 बिलियन के पार पहुंच गया. भारती एयरटेल मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में सबसे आगे रही, जो देश में कुल कनेक्शन के 98 फीसदी से ज्यादा है. सेक्टर रेगुलेटर ट्राई (TRAI) द्वारा बुधवार को जारी मासिक रिपोर्ट में यह सामने आया है. यह लगातार दूसरा महीना है, जब एयरटेल ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स की संख्या को जोड़ा है. सितंबर में यह चार साल के अंतराल के बाद सब्सक्राइबर जोड़ने के मामले में टॉप पर आया था.

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी ने अक्टूबर में 3.67 मिलियन नए ग्राहक जोड़े, जिससे उसके कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2020 में 330.28 मिलियन पर पहुंच गई. एयरटेल के बाद रिलायंस जियोआती है, जिसने 2.22 मिलियन नए मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा, जिससे उसका कुल सब्सक्राइबर बेस समीक्षाधीन महीने में 406.35 मिलियन पर पहुंच गया. दूसरे चार मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियां- वोडाफोन इंडिया लिमिटेड (VIL), BSNL, MTNL और रिलायंस कम्युनिकेशंस के सब्सक्राइबर की संख्या घटी है.

VIL ने महीने के दौरान सबसे ज्यादा मोबाइल ग्राहक खोए हैं. कंपनी ने 2.65 मिलियन ग्राहक गंवाए, जिससे उसका वायरलेस सब्सक्राइबर बेस घटकर अक्टूबर में 292.83 हो गया. BSNL ने 10,208 ग्राहक, MTNL ने 7,307 ग्राहक और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 1,488 मोबाइल ग्राहकों को गंवाया है. हालांकि, देश में कुल टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेस सितंबर 2020 में 1,168.66 मिलियन से बढ़कर अक्टूबर में 1,171.8 मिलियन पर पहुंच गया.