अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में करीब 242 यात्री सवार थे। माना जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। अपुष्ट खबरों के मुताबिक इस दुर्घटना में 172 लोगों की मौत हुई है. दुर्घटना को देखते हुए यह संख्या बढ़ सकती है. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने कहा है कि वह गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान हादसे की जांच शुरू करेगा। एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे। अहमदाबाद विमान हादसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे।

एअर इंडिया की बोइंग 787 विमान लंदन जाने के लिए टेक ऑफ करते समय क्रैश हो गया। विमान BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर क्रैश हुआ। इसमें कई जूनियर डॉक्टरों के घायल होने की खबर है।एक वायरल वीडियो के अनुसार विमान रनवे से उड़ान भरते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकल गया लेकिन वह कम उंचाई पर ही उड़ रहा था। विमान करीब 650 फीट की उंचाई पर ही था। कुछ घरों को पार करते हुए विमान एक सिविल हॉस्पिटल पर जा गिरा।

हादसा इतना बड़ा था कि धुएं का गुबार आसमान छू रहा था जिसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिख रहीं थी। बिल्डिंग पर विमान इस तरह गिरा कोई जिंदा बचा इंसान भागकर भी अपनी जान नहीं बचा सकता है। विमान के टायर ईमारत में फंसकर जमीन से काफी ऊपर थे। विमान का पिछला हिस्सा छत से टकराकर उखड़ गया था। हालांकि अभी तकनीकी खराबी की वजह सामने नहीं आई है। बोइंग 787 हॉस्पिटल की जिस बिल्डिंग पर गिरा वह हॉस्पिटल का क्वार्टर बताया जा रहा है। हादसे के दौरान करीब 20 जूनियर डॉक्टर क्वार्टर में थे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है। इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं। प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं- हर जीवन मायने रखता है, हर सेकंड मायने रखता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।