एयर इंडिया प्लेन क्रैश: अबतक 204 मौतों की पुष्टि
अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 204 लोगों की मौत गई है. विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक रिहाइशी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर थे.
बीबीसी गुजराती के सहयोगी पत्रकार भार्गव पारिख ने अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक से बात की है, इसमें उन्होंने 204 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा, “कुछ सर्वाइवर हो सकते हैं लेकिन अभी तक हमें 204 लोगों के शव बरामद हुए हैं.”
मलिक ने कहा कि 41 लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और राहत और बचाव कार्य जारी है.
अहमदाबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 मैनेजर ने बीबीसी हिंदी को बताया है कि एयरपोर्ट एरिया के बाहर घना धुआं देखा गया.
एयर इंडिया और इसकी पैरेंट कंपनी टाटा ग्रुप ने बयान जारी कर हादसे की जानकारी दी. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं स्तब्ध हूं. डिजास्टर रेस्पांस बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है. स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की.”
अहमदाबाद ज़ोन-4 के डीसीपी कानन देसाई ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं. एयरलाइन ने कहा है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
एयर इंडिया ने अपने एक्स अकाउंट पर इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए लिखा है, “अहमदाबाद-लंदन गेटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या एआई171 आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.”
एयरलाइन ने कहा है कि वह और जानकारियों का पता लगा रही है और जल्द से जल्द आगे का अपडेट साझा किया जाएगा.
घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है. एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन 1800 5691 444 स्थापित की है.