लखनऊ
27 अप्रैल को पूरे भारतवर्ष में AIMRA (ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन) ने OPPO मोबाइल्स के दफ्तरों और कारखानों के आगे एक दिवसीय भूख हड़ताल का शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

AIMRA राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर खुराना ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि OPPO ने वादाखिलाफी करते हुए अपने नए सीरीज फोन को सिर्फ ऑनलाइन पर एक्सक्लूसिव लॉन्च किया है, जो उनकी एकतरफा अनैतिक व्यापार नीति को दर्शाती है तथा ये मेनलाइन दुकानदारों और उनके ग्राहकों के साथ सरासर धोखा और विश्वासघात है।

उन्होंने कहा कि हम सारे मोबाइल दुकानदारों को अगर OPPO ने समान व्यापारिक नीति तथा दोनों प्लेटफार्म पर एक दाम, एक ऑफर, एक स्कीम, एक प्रोडक्ट नहीं देती है तो हम मोबाइल दुकानदार OPPO का संपूर्ण बॉयकॉट करते हुए पहले उनके बोर्ड्स और काउंटर को अपने अपने दुकानों से हटाएंगे, और उसके बाद उनके प्रमोटर और स्टॉक्स को अपने दुकानों में जगह नहीं देंगे साथ ही साथ सरकार से यह अपील करेंगे की ओप्पो का ट्रेड लाइसेंस को निरस्त किया जाए। उसके बाद भारत छोड़ो और चीन वापस जाओ की रणनीति पर विचार विमर्श कर अमल में लाएंगे।

देशभर में मोबाइल व्यापारियों का उत्साह और आत्मविश्वास अपने चरम पर था, लगभग सारे स्थानों पर OPPO के कर्मचारियों और वितरकों का मौन समर्थन भी इन मोबाइल विक्रेताओं के साथ था, तो कहीं कहीं उनके कर्मचारियों और वितरकों द्वारा दुर्व्यवहार की घटना भी सामने आ रही है।

जयपुर, राजस्थान के OPPO के कर्मचारी गौरव श्रीवास्तव ने राजस्थान ऐमरा अध्यक्ष सुनील गुप्ता से अभद्रता और दुर्व्यवहार किया साथ ही साथ पुलिस को बुलाकर धरना स्थल पर मौजूद इनके टेंट और दरी को भी खुलवा दिया, जिसके कारण वहां पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। उसके जवाब में राजस्थान ऐमरा ने अगले 90 दिनों के लिए OPPO का बॉयकॉट कर दिया है, दुकानदार अपने अपने स्टॉक वापिस कर रहे हैं।

अलग अलग राज्यों के धरना स्थल पर मौजूद ऐमरा के बैनर तले मोबाइल व्यापारियों ने एक ही संदेश साफ साफ शब्दों में दिया की ये चाइनीज ब्रांड्स भारत के रिटेल मोबाइल व्यापार और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करके अमेरिकी ऑनलाइन कंपनियों के साथ मिलकर इस पूरे व्यापार पर एकतरफा राज करना चाहती है, जिसके बाद ग्राहकों को अपने मनमाने दामों और नियमों से लूटना चाहती है। और हम मोबाइल व्यापारीगण उनकी इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे।

AIMRA ने सरकार को लगातार इनके इरादों के बारे में पत्रों और ट्वीट्स के माध्यम से आगाह करते आई है तथा आज के इस भूख हड़ताल के बाद 1.5 लाख मोबाइल व्यापारियों के समर्थन और विश्वास के बाद अपनी इस नैतिक लड़ाई को और भी तेज और धारदार बनाएगी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद ने कहा कि यह तो सिर्फ एक शुरुआत है, अभी आगे हर कंपनी को भारतीय रिटेलरों को ध्यान में रखकर ही अपनी व्यापारिक नीति बनानी होगी। और सरकार से आग्रह किया की सरकार एक मजबूत और समान व्यापारिक नीति बनाए जिससे की रिटेल व्यापार में हो रही गड़बड़ी और धांधली को रोका जा सके।