मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर फोरेंसिक जांच में जुटी AIIMS के एक्पर्ट्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुशांत के विसरा जांच में जहर नहीं पाया गया। जांच में सुशांत के शरीर में ऑर्गैनिक जहर नहीं पाया गया है। अब इस रिपोर्ट को जांच एजेंसी स्टडी कर रही है।

कूपर हॉस्पिटल में हुआ था पोस्टमॉर्टेम
मुंबई के जिस कूपर हॉस्पिटल में सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया गया था उस कूपर अस्पताल की रिपोर्ट को विस्तार से देखने की जरूरत रिपोर्ट में बताई गई है। इसका मतलब है कि अब तक कूपर हॉस्पिटल को पूरी तरह से क्लीनचिट नहीं दिया गया है। अपनी जांच के दौरान सीबीआई ने कई बार कूपर हॉस्पिटल विजिट किया था और सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स से भी पूछताछ की थी।

कलीना फोरेंसिक लैब ने पहले ही की थी पुष्टि
वहीं सुशांत केस में पहली फोरेंसिक रिपोर्ट तैयार करने वाली मुंबई की कलीना फोरेंसिक लैब ने कहा है कि, उनकी रिपोर्ट ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी की सुशांत के बॉडी में ज़हर या फिर ऑर्गैनिक ज़हर नहीं मिला था।

टाइम ऑफ़ डेथ मेंशन नहीं
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत का टाइम ऑफ़ डेथ अस्पताल की रिपोर्ट में मेंशन नहीं किया गया था। वहीं सीबीआई को दी गई रिपोर्ट में भी इसका ज़िक्र किया गया है। एक्पर्ट्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि कलेक्टेड डीएनए सैंपल्स सुशांत डीएनए सैंपल्स से मैच हुए हैं।

ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वेस्ट स्तिथ फ़्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे।