खेल

Ahmedabad Test: उस्मान के सैकड़े से ऑस्ट्रेलिया की पोजीशन मज़बूत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 255 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 85 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई है. उस्मान ख्वाजा के टेस्ट करियर का यह 14वां और भारत के खिलाफ पहला शतक रहा.

भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. इस दौरान उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. वैसे भारत के पास शुरुआती घंटे में ही विकेट चटकाने का मौका बना था, जब उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भारत ने ट्रेविस हेड का आसान कैच टपका दिया.

जीवदान मिलने के समय ट्रेविस हेड सिर्फ सात रन पर थे. इस जीवनदान को छोड़ दिया जाए तो ट्रेविस हेड पहले घंटे में अच्छी लय में दिखे, लेकिन इसके बाद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे. 32 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को अश्विन ने मिड ऑन पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद भारत को दूसरी सफलता भी जल्द मिल गई, जब लाबुशेन शमी की नीची रहती गेंद को डिफेंस करने के चक्कर में विकेट पर खेल बैठे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में कोई और विकेट नहीं गंवाया और उसने लंच तक दो विकेट पर 75 रन बनाए.

दिन का दूसरा सत्र पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ ने लंच के बाद के सेशन में भारतीय टीम को तरसा दिया. यह इस सीरीज में पहला मौका था जब किसी सत्र में एक भी विकेट नहीं गिरा. स्मिथ और ख्वाजा को दूसरे सत्र के दौरान रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की गेंदों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई. चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 149 रन बना लिए. चाय के समय तक उस्मान ख्वाजा 65 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 38 रन बनाए थे.

चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके लगे, लेकिन उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने नाबाद पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. चायकाल के बाद सबसे पहले स्टीव स्मिथ को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड आउट किया. स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली. स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (17 रन) का विकेट गंवाया, जिन्हें शमी ने बोल्ड किया. अब दूसरे दिन भारत को वापसी करनी होगी.

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024