भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के नई चीफ सलेक्टर बन गए हैं। वह चेतन शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि अगरकर यह ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कि फेंचाईजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अगरकर को असिस्टेंट गेंदबाजी कोच के पद से रिलीज कर दिया था। इसके बाद से ही यह लगभग तय हो गया था कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य चयनकर्ता होंगे।

भारतीय क्रिकेट चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ये यह पद खाली था। इससे पहले भी अगरकर ने चीफ सलेक्टर के पद के लिए आवेदन किया था लेकिन तब चेतन शर्मा को को चुना गया था। मुंबई क्रिकेट की मुख्य चयनकर्ता के तौर पर काम कर चुके अगरकर के पास इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए खासा अनुभव है। अगरकर के कार्यभार संभालने के बाद जल्द वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का चयन किया जाएगा।