आईसीसी विश्व कप 2023 पर चोट का साया मंडरा रहा है। चोटिल होने के कारण एक के बाद एक खिलाड़ी मैदान से बाहर होते जा रहे हैं। भारत के भी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। पांड्या के अलावा विश्व कप टीमों के 4 कप्तान भी चोटिल होने के कारण या फिर तबीयत बिगड़ने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इनमें साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी हैं, जो बीमार होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि बावुमा से पहले भी 3 कप्तान चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो चुके हैं। चोटिल होने वाले कप्तानों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। अब साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी बीमार होने के कारण आज प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नहीं हैं। आज उनकी जगह एडेन मार्कराम टीम की कमान संभाल रहे हैं।