लखनऊ

संविधान सम्मान की सफलता के बाद आरपीआई उत्तर प्रदेश के हर जिले में करेगी जनसभा

लखनऊ:
परम श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी, छत्रपति शाहू जी महाराज, महात्मा ज्योतिबाफुले जी को नमन करते हुए संविधान सम्मान रैली का आयोजन किया गया है। रैली में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आरपीआई कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए, उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संविधान का हमेशा सम्मान किया है, इसलिए आरपीआई भाजपा के साथ है। प्रधानमंत्री जी ने नए संसद भवन का नाम संविधान सदन रखा है, ये संविधान का सम्मान है।

ये बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार डॉ. रामदास आठवले ने लखनऊ में हुई संविधान सम्मान रैली के दौरान कही।

डॉ. रामदास आठवले ने रैली के दौरान अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पिछले 2 दिनों से बारिश ने बहुत परेशान किया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आरपीआई के कार्यकर्ताओं के संघर्ष ने बारिश को परेशान कर दिया। आरपीआई गरीबों, दलितों के अधिकारों के लिए जमीन पर संघर्ष कर रही है। एक समय था, जब आरपीआई उत्तर प्रदेश में मजबूत स्थिति में थी लेकिन कुछ कारणवश आरपीआई की जगह बसपा ने ले ली लेकिन आरपीआई फिर से पवन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन को मजबूत कर रही है।

डॉ. रामदास आठवले ने कहा कि आरपीआई बाबा साहेब की सबको साथ लेकर चलने वाली विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है। आज बसपा सुप्रीमो मायावती जी की पार्टी की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। इसलिए हम बसपा के हर कार्यकर्ता से कहना चाहते हैं कि आप आरपीआई के साथ आइये और आरपीआई सबका भला करेगी। हमारी पार्टी मोदी जी के नारे सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।

डॉ. रामदास आठवले ने कहा कि कांग्रेस और सपा के मन मे बाबा साहब और संविधान को लेकर अच्छी भावना नहीं है। बाबा साहब के संविधान को पीएम मोदी ने नमन किया और मत्था टेका। एक तरफ राहुल गांधी संविधान को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ वह समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का भी नाम लिया और कहा वह हमारे अच्छे मित्र हैं लेकिन अखिलेश ने मुलायम के साथ भी अच्छा काम नहीं किया। इसलिए अखिलेश पर से जनता का भरोसा उठ गया है। केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश भर से आये हजारों कार्यकर्ताओ से कहा कि आप लोग गांव-गांव, जिला स्तर पर लोगों की समस्याओं को दूर करने का काम करें। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 80 प्रत्याशियों को अपना समर्थन देंगे और योगी जी से मिलकर बात करेंगे। आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी को समर्थन कीजिये। आप जिले-जिले में अपनी ताकत दिखाइए और पवन कुमार गुप्ता जी के नेतृत्व में। पार्टी को मजबूत करिये।

केंद्रीय मंत्री मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि आज संविधान सम्मान रैली का आयोजन किया गया है। हर एक नागरिक को संविधान का सम्मान करना चाहिए। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का संविधान निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर हमारी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के संस्थापक रहे हैं। इसलिए जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन जो विपक्षी दलों के लोग हैं वह टीका टिप्पणी करते हैं। कहते हैं कि हम लोग संविधान बदलेंगे तो हम पूरे यूपी के लोगों को आश्वासन देने के लिए आज की संविधान सम्मान रैली कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो केंद्र की सरकार है। यह सरकार संविधान का सम्मान करती है।

हमने विपक्षी दलों को जवाब देने के लिए यह रैली का आयोजन किया है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा में एक सीट हमने मांगी है। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट बीजेपी जीतने जा रही है। उसके लिए रिपब्लिकन पार्टी का पूरा साथ भाजपा को मिलेगा।

डॉ. रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और अखिलेश यादव कोई कमाल नहीं करने वाले हैं। यह लोग पहले भी एक साथ चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार भी चुनाव साथ में लड़ रहे हैं। राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी इस बार भी चुनाव हारने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी सभी 80 सीटें जीतेगी।

हर जिले में होगी आरपीआई की जनसभा

आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि संविधान सम्मान रैली की सफलता के बाद आरपीआई हर जिले में बड़ी जनसभा करने जा रही है। आरपीआई तेजी से प्रदेश में अपनी जमीन को मजबूत कर रही है। सभी कार्यकर्ता इसी जोश के साथ लगे रहे तो आरपीआई की बड़ी ताकत उत्तर प्रदेश में दिखेगी।

संविधान सम्मान रैली हुई ट्विटर पर ट्रेंड

आरपीआई की संविधान सम्मान रैली ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रही। #SamvidhanSammanRally एवं #UPWithPawanGupta ट्विटर ट्रेंड में नंबर वन हैशटैग चला। जो काफी देर तक ट्रेंडिंग में बना रहा।

Share
Tags: lucknowrpi

हाल की खबर

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024