अदनान
हेडिंग्ले पर आज पूरी तरह इंग्लैंड का जलवा रहा. पहले गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ी का 78 रनों पर पुलिंदा बांधा और उसके बाद बल्लेबाज़ों ने इंडियन गेंदबाज़ों को थका मारा और कोई भी विकेट नहीं दिया। पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 120 रन बना लिए हैं, इस तरह इंग्लैंड को अभी तक 42 रनों के लीड हासिल हो चुकी और सभी विकेट सुरक्षित हैं.

पहले दिन की समाप्ति पर हसीब हमीद 60 और रोरी बर्न्स 52 रनों पर क्रीज़ पर मौजूद हैं. विराट ने अपने सभी गेंदबाज़ों को आज़माया लेकिन कोई भी उनको कामयाबी नहीं दिला पाया।

इससे पहले भारत दूसरे सेशन के शुरुआती घंटे के भीतर ही अपनी पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गया. अगर भारत ने पहले सेशन में चार विकेट गंवाए थे, तो दूसरे सेशन में बाकी छह विकेट गिरने में एक घंटा भी नहीं लगा. सिर्फ 67 के योग पर चार बल्लेबाज आउट हुए.

लंच के बाद एक बार ऋषभ पंत क्या आउट हुए, मानों बल्लेबाजों में आउट होने की होड़ सी लग गयी. और चंद ही मिनटों के भीतर एंडरसन, ओवर्टन, सैम कुरेन और रॉबिंसन की चौकड़ी ने भारत को उसकी पहली पारी में 40.4 ओवरों 78 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. भारत के लिए दहाई का आंकड़ा छूने वाले रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) रहे. एंडरसन और ओवर्टन ने तीन-तीन, जबकि रॉबिंसन और कुरेन ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किा. लंच के समय भारत 56 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुसीबत में जकड़ा हुआ था. चौथे विकेट के रूप में रॉबिंसन ने जैसे ही रहाणे को विकेट के पीछे बटलर के हाथों लपकवाया, वैसे ही अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी और इसी के साथ ही पहला सेशन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपनी टीम के नाम कर दिया.