अदनान
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत अभी नहीं हुई है मगर उससे पहले ही टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल होकर श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं. शुभमन गिल तो इंग्लैंड पहुँचते ही चोटिल हो गए थे, अब जबकि टीम इंडिया ने अभ्यास मैच खेलने शुरू किये तो दो दिनों में उसे लगातार 2 झटके लगे हैं. पहले तेज गेंदबाज आवेश खान और अब स्पिन-ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होकर पूरे दौरे से ही बाहर हो गए हैं.

आवेश खान को 20 जुलाई से शुरू हुए मैच के पहले दिन अंगूठे में चोट लगी थी, जबकि सुंदर को दूसरे दिन अंगुली में चोट लगी. ये दोनों ही काउंटी इलेवन की ओर से खेल रहे थे,. इससे पहले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी अपने पिंडली की चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए थे और वह देश भी वापस लौट चुके हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अभी तक तीनों खिलाड़ियों के सीरीज से बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

इंग्लैंड दौरे पर 4 स्टैंडबाई खिलाड़ियों समेत कुल 24 भारतीय खिलाड़ी पहुंचे थे, जिसमें से अब 3 चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इसमें से गिल और सुंदर मुख्य टीम का हिस्सा थे, जबकि आवेश स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए थे. इतना ही नहीं, टीम के सामने कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिटनेस का भी सवाल है. कोहली पीठ में अकड़न के कारण अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए थे, जबकि रहाणे पैर में सूजन के कारण बाहर रहे. हालांकि, टीम को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे.