दिल्ली:
कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों का दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन जारी है. शनिवार को हड़ताल का सातवां दिन है। सुबह प्रियंका गांधी ने जंतर-मंतर पहुंचकर अपना समर्थन जताया. इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पहलवानों के बीच पहुंचे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिसने भी गलत किया है उसे फांसी होनी चाहिए. यह स्थान अत्यंत पवित्र है। 2011 में हमने यहीं से आंदोलन शुरू किया और देश की राजनीति को बदल दिया. ये पहलवान यहीं से देश की खेल व्यवस्था को बदल देंगे।

केजरीवाल ने कहा, ”करीब एक हफ्ते से देश के पहलवान विरोध कर रहे हैं, क्योंकि बीजेपी के कद्दावर नेता ने बेटियों के साथ बदसलूकी की.” दुख की बात है कि देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। केजरीवाल ने कहा कि देश से प्यार करने वाले आपके साथ खड़े हैं. उन्होंने लोगों से पहलवानों का समर्थन करने के लिए जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि उनके पानी, बिजली और अन्य सुविधाओं में कटौती नहीं की जाए.

शनिवार सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं. खिलाड़ियों ने प्रियंका को अपनी समस्या बताई। इस दौरान महिला पहलवान भावुक हो गईं और प्रियंका ने उन्हें गले से लगा लिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें इन पहलवानों की चिंता है तो उन्होंने उनसे बात या मुलाकात क्यों नहीं की? प्रियंका गांधी ने कहा कि जब ये पहलवान मेडल जीतते हैं तो हम सभी ट्वीट करते हैं और गर्व महसूस करते हैं, लेकिन आज ये सड़क पर बैठे हैं और इन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. ये सभी महिला पहलवान इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करती हैं।