गौतम गंभीर ने लीड्स टेस्ट में करारी हार के बाद कई बड़े बयान दिए, हालाँकि उनकी एकबात से लोगों को हैरानी हुई है. दरअसल टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गंभीर ने जो बात कही थी अब वो उससे अलग बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वो इंजरी मैनेजमेंट जैसी बातों पर विश्वास नहीं करते. उनका कहना था कि अगर कोई खिलाड़ी इंजर्ड है तो वो पूरी तरह रिकवर होकर आए लेकिन अब गौतम गंभीर इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को लेकर कुछ अलग ही बातें कर रहे हैं.

गौतम गंभीर ने लीड्स टेस्ट में हार के बाद कहा कि बुमराह तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. उनके मुताबिक बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना जरूरी है. आगे काफी क्रिकेट बाकी है. इस दौरे पर आने से पहले ही हमने फैसला कर लिया था कि वो तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. हमने अबतक फैसला नहीं किया है कि वो कौन से दो बचे हुए टेस्ट मैच खेलेंगे.’

गौतम गंभीर ने कहा था, ‘मेरा विश्वास इंजरी मैनेजमेंट पर कभी नहीं रहा है, अगर आप चोटिल होते हैं, तो जाइए और रिकवर होकर वापस टीम में आएं. जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं, आप जितना कर सकते हैं आपको करना चाहिए.’ गौतम गंभीर ने कहा था, ‘चोट खिलाड़ी के करियर का हिस्सा है. मेरा इस पर ज्यादा विश्वास नहीं है कि आप कुछ खिलाड़ियों को सिर्फ टेस्ट के लिए रखें और हम उनकी इंजरी मैनेट करें. अगर आप अच्छी फॉर्म में हैं तो तीनों फॉर्मेट खेलिए.’ साफ है अब गौतम गंभीर की बात ही बिल्कुल उलट है. अब टीम इंडिया को अगली जंग एजबेस्टन में लड़नी है, दूसरा मैच 2 जुलाई से शुरू होगा. अब देखना ये है कि टीम इंडिया वापसी कर पाती है या नहीं.